20 लाख फॉलोअर्स का अपमान:
ट्विटर द्वारा कांग्रेस नेताओं के अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर सांसद राहुल गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अकाउंट ब्लॉक होने वालों में राहुल गांधी और इंडियन नेशनल कांग्रेस का अधिकारिक अकाउंट भी शामिल है। राहुल ने कहा कि ट्विटर पर मेरे 19-20 लाख फॉलोअर्स हैं। ट्विटर ने इन सब का अपमान किया है। ट्विटर ने यह कार्यवाही सरकार के दबाव में की है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। लेकिन हम खामोश नहीं बैठेंगे। मालूम हो कि दिल्ली में 9 वर्षीय बलात्कार की शिकार एक बालिका की पहचान उजागर करने पर ही राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक किया है। ऐसी कार्यवाही पूर्व में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तत्कालीन कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद पर की जा चुकी है।