प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देने वाले विश्व नेताओं का आभार प्रकट किया है।
भूटान के प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए आपका धन्यवाद, ल्योंचेन @PMBhutan. सभी भारतीय मैत्री के उन अनूठे और विश्वस्त संबंधों को महत्व देते हैं जिन्हें हम भूटान के साथ साझा करते हैं।”
Thank you for your warm Independence Day greetings, Lyonchhen @PMBhutan. All Indians value the unique and trusted ties of friendship we share with Bhutan. https://t.co/7SnVS7t7kf
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपकी शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद, मेरे दोस्त @ScottMorrisonMP.भारत भी ऑस्ट्रेलिया के साथ साझा मूल्यों और जनता के प्रगाढ़ संबंधों पर आधारित अपनी सुदृढ़ जीवंत साझेदारी का सम्मान करता है।”
Thank you for your kind greetings, my friend @ScottMorrisonMP. India too cherishes its increasingly vibrant partnership with Australia, based on shared values and robust people-to-people links. https://t.co/TkKlt7q4Rb
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं। भारत और श्रीलंका सहस्र वर्ष पुराने सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंध साझा करते हैं, जो हमारी विशेष मैत्री की बुनियाद हैं। @PresRajapaksa”
I thank Prime Minister Mahinda Rajapaksa for his warm greetings. India and Sri Lanka share millennia old cultural, spiritual and civilisational links, which provide the foundation of our special friendship. @PresRajapaksa https://t.co/eaO6SxXUrI
प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा को उनकी बधाई और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं! भारत और नेपाल के लोग हमारे साझा सांस्कृतिक, भाषाई, धार्मिक और पारिवारिक संबंधों की बदौलत एकजुट हैं। @SherBDeuba”
I thank Prime Minister Shri Sher Bahadur Deuba for his greetings and good wishes! The people of India and Nepal are united by our shared cultural, linguistic, religious and family linkages. @SherBDeuba https://t.co/iTXTvGvO80
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं राष्ट्रपति @ibusolih को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। मालदीव हमारा महत्वपूर्ण समुद्री पड़ोसी और भयरहित, सुरक्षित, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में हमारा भागीदार है।”
I thank President @ibusolih for his greetings. Maldives is our important maritime neighbour and our partner in advancing the shared vision of a safe, secure, inclusive and prosperous Indo-Pacific region. https://t.co/TCSoCGbpBB
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं राष्ट्रपति @GotabayaRको उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं, तथा भारत-श्रीलंका सहयोग को सभी क्षेत्रों में और ज्यादा मज़बूत बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”
I thank President @GotabayaR for his greetings, and look forward to working together with him to further strengthen India – Sri Lanka cooperation in all areas. https://t.co/YLe0z3X7eS
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“धन्यवाद, प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ! भारत और मॉरीशस की जनता के बीच सदियों पुराने संबंधों के कारण हम दोनों देश समान मूलभूत मूल्यों और परंपराओं को साझा करते हैं। यही हमारी बेहद विशेष मैत्री की बुनियाद है। @JugnauthKumar”
Thank you, Prime Minister Pravind Jugnauth! Due to the Centuries old people-to-people links between India and Mauritius, both our countries share the same core values and traditions. This provides the foundation for our very special friendship. @JugnauthKumar https://t.co/Lse0hylJZu
इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद महामहिम प्रधानमंत्री @naftalibennettमैं हमारी सरकारों और जनता के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने तथा भारत-इज़रायल रणनीतिक साझेदारी की बुनियाद को सुदृढ़ बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”
Thank you, Your Excellency PM @naftalibennett for your warm wishes. I look forward to working together for strengthening the bonds between our governments and peoples, and to consolidate the foundation of India-Israel strategic partnership. https://t.co/8IfwauNQuT
תודה, כבוד ראש הממשלה @naftalibennett על איחוליך החמים. אני מצפה לעבוד יחד לחיזוק הקשרים בין ממשלותינו לעמינו ולאחד את יסודן של השותפות האסטרטגית בין הודו לישראל. https://t.co/2dtrgUTR7Y
***
एमजी/एएम/आरके/एसएस