सीमा सड़क संगठन- बीआरओ ने मनाया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’

मुख्य बिंदु :

 

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश के 75 सबसे ऊंचे दर्रों और प्रमुख स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। इस महत्वपूर्ण अवसर को ऐतिहासिक रूप से दर्ज कराने के लिए बीआरओ के कर्मचारियों ने अत्यधिक परेशानी भरे मौसम और दुर्गम इलाकों की कठिन परिस्थितियों में ध्वजारोहण किया। इनमें से अधिकांश दर्रे करीब 10,000 फीट की ऊंचाई से ऊपर स्थित हैं और लगभग 15 दर्रे औसतन समुद्र तल से 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर मौजूद हैं। इनमें से सबसे प्रमुख है ‘उमलिंग ला दर्रा’, जो पूर्वी लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर बीआरओ द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क है। बीआरओ में सभी रैंकों के कर्मचारियों की एक टीम में शामिल व्यक्तियों ने उमलिंग ला दर्रे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

यह भी पढ़ें :   आयरन ओर, कॉपर, लाइमस्टोन और गारनेट की रिजर्व प्राइस संशोधित, राज्य सरकार ने जारी की नई दरें-माइंस मंत्री श्री भाया

 

 

 

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 13 अगस्त 2021 को 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बीआरओ की टीमों को देश भर के 75 पर्वतीय दर्रों तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुंचने के लिए नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए टीमों ने वाहनों, मोटरसाइकिलों और साइकिलों से दर्रे की ओर प्रस्थान किया।

यह भी पढ़ें :   जलदाय एवं भूजल मंत्री डॉ. जोशी ने संभाला कार्यभार जनता को निर्बाध, नियमित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति पर रहेगा फोकस -जलदाय मंत्री

 

 

नई दिल्ली में बीआरओ मुख्यालय के साथ-साथ देश भर में स्थित बीआरओ के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण करने के अलावा स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय लोगों को इन समारोह में शामिल करने के लिए कई नई शुरुआत की गईं। इनमें 75 वृक्षारोपण अभियान, 75 विद्यालय संवाद और 75 चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम शामिल थे।

***

एमजी/एएम/एनकेएस/एसएस