केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन और स्वास्थ्य मंत्री श्री वीना जॉर्ज के साथ राज्य में कोविड-19 प्रतिक्रिया की समीक्षा की

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने आज केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन और स्वास्थ्य मंत्री सुश्री वीना जॉर्ज के साथ राज्य में कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

श्री मनसुख मंडाविया ने बैठक के संबंध में कई ट्वीट किए।

Had an intensive meeting with the Chief Minister and Health Minister of Kerala, @VijayanPinarayi ji & Veena George ji, along with State officials to review #COVID19 situation in Kerala. (1/4) pic.twitter.com/0k4Q4GE74R

केंद्र सरकार ने आपात कोविड प्रतिक्रिया पैकेज- 2 के तहत केरल को 267.35 करोड़ रुपये के आवंटन का फैसला किया है। इस कोष से राज्य के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और #COVID19 का प्रभावी प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके अलावा, राज्य के हर जिले के लिए दवाइयों का एक पूल तैयार करने के उद्देश्य से अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   देश में वैज्ञानिक समुदाय ने भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर आज़ादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ मनाया

Had an intensive meeting with the Chief Minister and Health Minister of Kerala, @VijayanPinarayi ji & Veena George ji, along with State officials to review #COVID19 situation in Kerala. (1/4) pic.twitter.com/0k4Q4GE74R

भारत सरकार की सहायता से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की भी कल्पना की गई थी, जो केरल के हर जिले में टेलीमेडिसिन की सुविधा कराता है। 

महामारी में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, हर जिले में 10 किलो-लीटर तरल ऑक्सीजन भंडारण टैंक के साथ बच्चों के लिए आईसीयू की स्थापना की योजना है।

यह भी पढ़ें :   श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

Had an intensive meeting with the Chief Minister and Health Minister of Kerala, @VijayanPinarayi ji & Veena George ji, along with State officials to review #COVID19 situation in Kerala. (1/4) pic.twitter.com/0k4Q4GE74R

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, केन्द्र सरकार ने केरल को वैक्सीन उपलब्ध कराने के साथ ही हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

Had an intensive meeting with the Chief Minister and Health Minister of Kerala, @VijayanPinarayi ji & Veena George ji, along with State officials to review #COVID19 situation in Kerala. (1/4) pic.twitter.com/0k4Q4GE74R

 

****

एमजी/एएम/एमपी/डीए