वी.ओ.सी. बंदरगाह ने 24 घंटे में 57, 090 टन कोयला उतारकर नया रिकॉर्ड बनाया

वी.ओ. चिदम्‍बरनार बंदरगाह ने 15.08.2021 को पोत ‘एम.वी.स्‍टार लौरा’ से बर्थ संख्‍या 9 पर 24 घंटे में 57,090 टन कोयला उतारकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पूर्व, 27.10.2020 को पोत ‘एम.वी. ओशन ड्रीम’ से बर्थ संख्‍या 9 पर 56,687 टन कोयला उतारने का रिकॉर्ड था। यह भी गर्व की बात है कि एक दिन में प्रबंधित 1,82,867 टन कार्गो इस वर्ष एक दिन में संचालित कार्गो की सर्वाधिक मात्रा है।

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोर्ड अध्यक्ष जारोली को बर्खास्त करें-पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी।

 

मार्शल द्वीप समूह ने मैसर्स इंडिया कोक एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के लिए 77,675 टन कोयले की खेप के साथ इंडोनेशिया के मोराबेराऊ बंदरगाह से 14.20 मीटर फ्लोटिंग ड्राफ्ट के साथ पैनामैक्‍स श्रेणी के पोत ‘एम.वी.स्‍टार लौरा’ को फ्लैग किया। तूतीकोरिन की मैसर्स इम्‍कोला क्रैन कम्‍पनी द्वारा संचालित 3-हार्बर मोबाइल क्रैनों ने 24 घंटे के भीतर 57,090 कोयला उतारा। पोत के लिए शिपिंग एजेंट मैसर्स जेएंडपी शिपिंग एजेंसीज तूतीकोरिन तथा स्‍ट्रीवडोर एजेंट मैसर्स चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स थे।

यह भी पढ़ें :   उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वी.ओ.सी. पोर्ट ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष श्री टी.के. रामचन्‍द्रन ने हितधारकों द्वारा प्रदर्शित तालमेल की सराहना की, जिन्‍होंने इस रिकॉर्ड को बनाने में योगदान दिया है और कहा कि बंदरगाह ट्रैफिक की और अधिक मात्रा आकर्षित करने के लिए निष्‍पादन और उत्‍पादकता में सुधार लाने का लगातार प्रयास कर रहा है।         

****

एमजी/एएम/एसकेजे/वाईबी