आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार लॉन्च करेगी वर्चुअल प्रदर्शनी, दिखाई जाएंगी स्वतंत्रता की विजय गाथा

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार लॉन्च करेगी वर्चुअल प्रदर्शनी, दिखाई जाएंगी स्वतंत्रता की विजय गाथा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपने संबोधन में अमृत महोत्सव समारोह और विकास का ज़िक्र किया. अब सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर अपनी तरह की पहली वर्चुअल प्रदर्शनी और इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करेगी. इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी से देश की युवा पीढ़ी और विदेशों में प्रवासी भारतीयों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की वीरगाथा के बारे में बताया जाएगा. ये प्रदर्शनी सरकार द्वारा चुने जाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलेगी.

यह भी पढ़ें :   खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे कई बड़े लोग

कई कंपनियां ऐसी आभासी प्रदर्शनी चलाती है. इसके तहत एक रिसेप्शन हॉल के साथ-साथ थ्री डी तकनीक के जरिए प्रदर्शनी हॉल दिखाया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की वर्चुअल प्रदर्शनी में दुर्लभ चित्र, वीडियो, जीआईएफ और साउंड बाइट को डिजिटली इंटरेक्टिव डिस्प्ले के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. ये महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू, सरोजिनी नायडू, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय और भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान और संघर्ष को प्रदर्शित करेगा. दस्तावेज़ में कहा गया है कि बिस्मिल और अन्य जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके बारे में भी बताया जाएगा.