Twitter की नई प्राइवेसी पॉलिसी आज से लागू, हुए बड़े बदलाव
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पिछले कुछ महीनों में कई नए फीचर्स को जारी किया है. अब कंपनी टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की है. नए अपडेट को लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने अपने ब्लॉग में बताया है. इसमें ट्विटर Spaces, ट्विटर Blue, इसके पेमेंट्स और दूसरे फीचर्स में बदलाव किए जाएंगे. नई प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स ऑफ सर्विस आज से लागू हो जाएगी.
इसमें नई प्राइवेसी पॉलिसी में जो अपडेट किया गया है वो ट्विटर Spaces को लेकर है. ट्विटर Spaces वॉयस बेस्ड कन्वर्सेशन फीचर है. कंपनी ने बताया है ये किस तरह डेटा का यूज नई पॉलिसी के तहत करेगी. ट्विटर ने कहा है ये Spaces पर होने वाली बातचीत का ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन प्रोड्यूस करेगा.
इसके बाद टैक्सट को रिव्यू किया जाएगा कि वो ट्विटर रूल्स का पोटेंशियल वॉयोलेशन तो नहीं है. ट्विटर इसका यूज फीचर वर्क्स को बढ़ाने में भी करेगा. आपको बता दें कि Spaces पर होने वाली सभी बातचीत पब्लिक है. इस वजह से डेटा प्राइवेट नहीं है. इसके अलावा ट्विटर Blue को लेकर पॉलिसी अपडेट की गई है. ये सर्विस फिलहाल कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में ही है.