इंदिरा पॉइन्ट पर स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह सम्‍पन्‍न

मुख्य बिन्‍दु:

स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्‍योति को निकोबार द्वीप समूह की इसकी यात्रा के एक हिस्‍से के रूप में देश के सबसे दक्षिणी सिरे इंदिरा पॉइन्ट पर 22 अगस्त, 2021 को ले जाया गया। अंडमान और निकोबार कमान के सशस्त्र बल के जवानों ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए यहां से मिट्टी भी एकत्र की।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज जम्मू में पैरा-एथलीटों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले

 

 

विजय ज्‍योति ने अब मुख्य भूमि की अपनी आगे की यात्रा से पहले उचित विदाई के लिए पोर्ट ब्लेयर की यात्रा शुरू कर दी है। विजय ज्‍योति की यात्रा पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में उत्‍तर से दक्षिण तक है, जो स्वर्णिम विजय वर्ष की भावना को याद दिलाती है। स्‍वर्णिम विजय वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरा होने की स्‍मृति में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   बेहतर सुरक्षा के साथ नई कोटिंग तकनीक (एलसीटीटी) थर्मल पावर प्लांट बॉयलरों के जीवन को बढ़ाएगी

******

एमजी/एएम/जेके/एसएस