आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में श्रीरामेश्वर तेली ने 75 प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्मानित किया

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने की भारत सरकार की पहल के रूप में चल रहे ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और श्रम और रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने असम के शिवसागर, जोरहाट और गोलाघाट जिलों के 75 प्रतिष्ठित नागरिकों को 25 अगस्त, 2021 को ओएनजीसी कार्यालय परिसर, नजीरा में सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें :   बहरूपिया विचित्र वेशभूषा एवं मॉडल’’ थीम के माध्यम से रैली कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

 

 

इस अवसर पर बोलते हुए श्री तेली ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता को आज़ादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का विचार भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संकल्पित किया गया है। भारत की स्वतंत्रता के इस महत्वपूर्ण वर्ष को मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   शराब की दुकानों के लिये गाइड लाइन जारी

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों, कृषि, विज्ञान, खेल, शिक्षा और समाज सेवा सहित राष्ट्र के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम में असम के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री, पहाड़ी क्षेत्र विकास, खान और खनिज मंत्री श्री जोगेन मोहन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

****

एमजी/एएम/पीके/डीए