अब फर्टिलाइजर कंपनियों RCF और NFL में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

अब फर्टिलाइजर कंपनियों RCF और NFL में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

केंद्र सरकार 2 फर्टिलाइजर कंपनियों नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. और नेशनल फर्टिलाइजर्स लि. यानी एनएफएल के शेयरों की बिक्री इस साल दिसंबर के अंत तक कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस शेयर बिक्री से सरकार को 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा प्राप्त हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :   समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के प्रस्ताव ऑनलाईन कार्मिकाें दिये चार विकल्प 

अधिकारी ने कहा कि सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए आरसीएफ में अपनी 10% और एनएफएल में 20% हिस्सेदारी बेचेगी. अधिकारी ने कहा कि इस शेयर बिक्री से सरकार को 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.

इस शेयर बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. अधिकारी ने कहा कि सरकार ने फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए जो कदम उठाए हैं, उनसे आगामी महीनों में शेयरों का वैल्यूएशन बेहतर हो सकता है.