प्रधानमंत्री ने योगेश कथूनिया को पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में जारी पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर एथलीट योगेश कथूनिया को शुभकामनाऐं दी हैं।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

‘‘योगेश कथूनिया का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उनके रजत पदक जीतने से अत्यंत प्रसन्नता हुई है। उनकी शानदार सफलता से उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्हें बधाइयां। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

यह भी पढ़ें :   रेजीडेंट डॉक्टर चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के कार्यों से मुक्ति मिलेगी, थीसिस भी 28 फरवरी 2022 तक जमा करवा सकेंगे।

Outstanding performance by Yogesh Kathuniya. Delighted that he brings home the Silver medal. His exemplary success will motivate budding athletes. Congrats to him. Wishing him the very best for his future endeavours. #Paralympics

 

***

एमजी/एएम/एसएस