बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए एनटीपीसी प्रतिबद्ध

एनटीपीसी और उसके संयुक्त उद्यमों के विभिन्न स्टेशनों द्वारा उपलब्ध कराए गए शेड्यूल के अनुसार बिहार राज्य को बिजली की आपूर्ति कर रहा है। एनटीपीसी ने 14.08.2021 से 28.08.2021 पखवाड़े के दौरान, बिहार को औसतन दैनिक आधार पर लगभग 73 एमयू बिजली की आपूर्ति की है। जो इसी अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का लगभग 62 फीसदी है।

यह भी पढ़ें :   ‘विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना सभी के लिए फायदेमंद: केंद्रीय इस्पात मंत्री

पूर्वी क्षेत्र पावर कमेटी द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीक डिमांड अप्रैल, मई और जून महीने में घोषित की गई थी। इस दौरान कम मांग वाली अवधि के समय कुछ इकाइयों में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन इकाइयों को धीरे-धीरे सेवा में वापस ले लिया जाएगा।

इसके अलावा, ओडिशा में एनटीपीसी के दरलीपल्ली स्टेशन की यूनिट 2 को 01-09-2021 से वाणिज्यिक संचालन के लिए घोषित किया जा रहा है और बिहार को इस संयंत्र से लगभग 94 मेगावाट का हिस्सा मिलेगा।

यह भी पढ़ें :   देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 30.16 करोड़ डोज लगाई गई

 

***

एमजी/एएम/पीएस/डीए