प्रधानमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा–

“श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर बधाई। उनके नेकी के सिद्धांत, करुणा, न्याय और समानता पर जोर,सारी मानव जाति का मार्गदर्शन करते हैं।”

यह भी पढ़ें :   रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी एसओजी ने शिक्षा बोर्ड को नहीं दी।

Greetings on the sacred occasion of the Parkash Purab of Sri Guru Granth Sahib Ji, whose noble principles, the emphasis on compassion, justice and equality guide the entire humankind. pic.twitter.com/J2KS044cQ6

ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੇ ਪਵਿੱਤਰ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਵਧਾਈਆਂ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨੇਕ ਸਿਧਾਂਤ, ਦਇਆ ਨਿਆਂ ਅਤੇ ਸਮਾਨਤਾ ‘ਤੇ ਜ਼ੋਰ ਸਮੁੱਚੀ ਮਨੁੱਖਤਾ ਦਾ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ ਕਰਦੇ ਹਨ। pic.twitter.com/KuNnj0xhCH

यह भी पढ़ें :   यह बिजली का नहीं, कोयले का संकट है, जो कोल इंडिया कम्पनियों द्वारा राजस्थान को एग्रीमेंट के अनुसार कोल रैक उपलब्ध नहीं कराने कारण पैदा हुआ है -ऊर्जा मंत्री

 

***

 

एमजी/एएम/जीबी/एसएस