राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली बेहद जरूरी: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली बेहद जरूरी है। माईगवइंडिया के एक ट्वीट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की एक झलक दिखलाने वाला एक अच्छा सूत्र(थ्रेड)यहां पेश है।

यह भी पढ़ें :   सभी 23 आईआईटी का अनुसंधान और विकास मेला नवंबर, 2021 में आयोजित होगा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री

अपने ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:

“राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली बेहद जरूरी है।

पिछले सात वर्षों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की एक झलक दिखलाने वाला एक अच्छा सूत्र (थ्रेड) यहां पेश है।”
 

A holistic education system is vital for national transformation. Here is a good thread offering a glimpse of the transformation in the field of education in the last 7 years. https://t.co/pckuhTBVw7

यह भी पढ़ें :   आर्थिक संकट से उबरने के लिए क्या नोटों की छपाई करेगी सरकार? वित्त मंत्री ने दिया जवाब

***

एमजी / एएम / आर /एसएस