भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सेवेक्स टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इनफ्लो टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण दी मंजूरी है।
प्रस्तावित एकीकरण के तहत सेवेक्स टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड (सेवेक्स) द्वारा इनफ्लो टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड (इनफ्लो) की इक्विटी शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।
सेवेक्स भारत में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) उत्पादों के वितरण का कारोबार करती है। वह मुख्य तौर पर उपभोक्ताओं और मिश्रित श्रेणी के ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। वह मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम)/ मूल ब्रांड निर्माताओं और लार्ज स्केल रीसेलर्स, मूल्य वर्धित रीसेलर्स, थोक विक्रेताओं, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, ई-कॉमर्स नेटवर्क आदि के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करती है।
इनफ्लो आईसीटी उत्पादों का वितरक है जो काफी हद तक एंटरप्राइज श्रेणी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। वह प्रौद्योगिकी विक्रेताओं/ ओईएम और बड़े पैमाने पर सेवा प्रदाताओं, रीसेलर्स, मूल्य वर्धित रीसेलर्स और सिस्टम इंटीग्रेटर्स के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र जारी होगा।
****
एमजी/एएम/एसकेसी