‘न्यूज़ ऑन एयर’ ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो की लाइव-स्ट्रीम पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुम्बई और कोच्चि के क्रियाशील लोगों के बीच खासी लोकप्रिय है, क्योंकि इन शहरों में एआईआर लाइव-स्ट्रीम के लगभग 75 प्रतिशत श्रोता 25-64 आयु वर्ग के हैं। ये जानकारी दरअसल न्यूज़ ऑन एयर रैंकिंग के मापन में एक नया और दिलचस्प पैमाना जोड़ने से मिली है और ये है – शीर्ष शहरों के लिए जनसांख्यिकीय वितरण।
भारत के शीर्ष महानगरों की नवीनतम रैंकिंग में, यहां न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम्स काफी लोकप्रिय है, चेन्नई और अहमदाबाद दोनों अपने स्थान से ऊपर उठे हैं, वहीं दिल्ली एनसीआर और जयपुर नीचे पायदान पर आ गये हैं।
भारत में शीर्ष एआईआर-स्ट्रीम्स की रैंकिंग में काफी बदलाव हुआ है, रेनबो कन्नड़ कामनबिलु ने दो पायदान ऊपर की छलांग लगाई, जबकि अस्मिता मुम्बई और एफएम गोल्ड दिल्ली दोनों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज हुई।
ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाओं को प्रसार भारती की आधिकारिक ऐप यानी न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाता है। न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर इन ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम्स के न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर 85 से ज्यादा देशों और दुनिया भर के 8000 शहरों में बड़ी संख्या में श्रोता हैं।
आइए भारत के ऐसे शीर्ष शहरों पर एक नज़र डालते हैं जहां न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो के लाइव-स्ट्रीम सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। आप भारत में न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो के टॉप लाइव-स्ट्रीम और उन्हें शहर-वार ढंग से भी खोज सकते हैं। ये रैंकिंग 16 अगस्त से 31 जुलाई 2021 तक के पाक्षिक आंकड़ों पर आधारित हैं।
न्यूज़ ऑन एयर में शीर्ष 10 भारतीय महानगर
रैंक
शहर
1.
पुणे
2.
बेंगलुरू
3.
हैदराबाद
4.
मुंबई
5.
चेन्नई
6.
दिल्ली एनसीआर
7.
एर्नाकुलम
8.
अहमदाबाद
9.
जयपुर
10.
लखनऊ
भारत में न्यूज़ ऑन एयर की टॉप स्ट्रीम्स
रैंक
एआईआर स्ट्रीम
1.
विविध भारती नेशनल
2.
एआईआर न्यूज़ 24X7
3.
एआईआर मलयालम
4.
एआईआर पुणे
5.
रेनबो कन्नड़ा कामनबिलु
6.
अस्मिता मुंबई
7.
एफएम गोल्ड दिल्ली
8.
एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो
9.
एआईआर कोडैकनाल
10.
एफएम रेनबो दिल्ली
शीर्ष शहरों के लिए न्यूज़ ऑन एयर का जनसांख्यिकीय वितरण (व्यूज़ के हिसाब से)
#
शहर
18-24 वर्ष (%)
25-34 वर्ष (%)
35-44 वर्ष (%)
45-54 वर्ष (%)
55-64 वर्ष (%)
65 वर्ष + (%)
1.
पुणे
6
13
17
26
21
17
2.
बेंगलुरू
7
14
18
26
18
18
3.
हैदराबाद
8
18
18
22
20
14
4.
मुम्बई
3
10
14
22
29
22
5.
चेन्नई
9
14
14
22
23
17
6.
दिल्ली एनसीआर
11
21
14
19
19
17
7.
कोच्चि
6
13
17
27
22
15
8.
अहमदाबाद
10
16
16
19
21
18
9.
जयपुर
14
21
16
22
15
12
10.
लखनऊ
21
26
13
17
12
11
न्यूज़ ऑन एयर की शीर्ष 10 एयर स्ट्रीम्स – शहरवार (भारत)
#
पुणे
बेंगलुरु
हैदराबाद
मुंबई
चेन्नई
1.
विविध भारती नेशनल
विविध भारती नेशनल
विविध भारती नेशनल
विविध भारती नेशनल
एआईआर कोडैकनाल
2.
एआईआर पुणे
रेनबो कन्नड़ा कामनबिलु
एफएम रेनबो विजयवाड़ा
अस्मिता मुंबई
विविध भारती नेशनल
3.
एआईआर पुणे एफएम
विविध भारती बेंगलुरू
एआईआर तेलुगु
एफएम रेनबो मुंबई
एआईआर चेन्नई रेनबो
4.
एआईआर सोलापुर
एआईआर धारवाड़
एआईआर हैदराबाद वीबीएस
एआईआर पुणे
एआईआर कोयंबटूर एफएम रेनबो
5.
अस्मिता मुंबई
एआईआर कन्नड़
वीबीएस विजयवाड़ा
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर तमिल
6.
एआईआर जलगांव
एआईआर मैसूरू
एआईआर हैदराबाद एफएम रेनबो
एफएम गोल्ड मुंबई
एआईआर तिरूचिरापल्ली एफएम
7.
एआईआर अहमदनगर
एआईआर बेंगलुरु
एआईआर कर्नूल
एआईआर पुणे एफएम
एआईआर चेन्नई पीसी
8.
एफएम रेनबो मुम्बई
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर हैदराबाद ए
एआईआर मुंबई वीबीएस
एआईआर पुडुचेरी रेनबो
9.
एआईआर औरंगाबाद
एआईआर मलयालम
एआईआर तिरूपति
एफएम गोल्ड दिल्ली
एआईआर चेन्नई वीबीएस
10.
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर रागम
एआईआर विशाखापत्तनम रेनबो
एआईआर रत्नागिरी
एआईआर कराइकाल
#
दिल्ली एनसीआर
एर्नाकुलम
अहमदाबाद
जयपुर
लखनऊ
1.
विविध भारती नेशनल
एआईआर मलयालम
विविध भारती नेशनल
विविध भारती नेशनल
विविध भारती नेशनल
2.
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो
एआईआर राजकोट पीसी
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर न्यूज़ 24X7
3.
एफएम गोल्ड दिल्ली
एआईआर अनंतपुरी
एआईआर गुजराती
एफएम गोल्ड दिल्ली
एआईआर लखनऊ
4.
एफएम रेनबो दिल्ली
एआईआर त्रिशूर
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर जयपुर पीसी
एफएम गोल्ड दिल्ली
5.
वीबीएस दिल्ली
एआईआर मंजेरी
वीबीएस अहमदाबाद
एआईआर सूरतगढ़
एफएम रेनबो लखनऊ
6.
एआईआर अल्मोड़ा
एआईआर कन्नूर
एआईआर भुज
एआईआर जोधपुर पीसी
एफएम रेनबो दिल्ली
7.
दिल्ली राजधानी
एआईआर कालीकट
एआईआर वडोदरा
एफएम रेनबो दिल्ली
एआईआर वाराणसी
8.
विविध भारती नेशनल
एआईआर कोच्चि
एआईआर राजकोट वीबीएस
एआईआर कोटा
एआईआर गोरखपुर
9.
एआईआर आगरा
एआईआर कोझीकोड़ एफएम
एआईआर सूरत
एआईआर जोधपुर रेनबो
एआईआर फैजाबाद
10.
एआईआर देहरादून
विविध भारती नेशनल
एफएम रेनबो दिल्ली
एआईआर चुरू
एआईआर छतरपुर
न्यूज़ ऑन एयर की स्ट्रीम मुताबिक भारत में शहरों की रैंकिंग
रैंक
विविध भारती नेशनल
एआईआर न्यूज़ 24X7
एआईआर मलयालम
एआईआर पुणे
रेनबो कन्नड़ कामनबिलु
1.
पुणे
दिल्ली एनसीआर
एर्नाकुलम
पुणे
बेंगलुरू
2.
दिल्ली एनसीआर
पुणे
कोच्चि
मुंबई
मैसूर
3.
मुंबई
लखनऊ
बेंगलुरू
बेंगलुरू
चेन्नई
4.
अहमदाबाद
मुम्बई
त्रिवेंद्रम
दिल्ली एनसीआर
मैंगलोर
5.
बेंगलुरू
बेंगलुरू
कोल्लम
नागपुर
हुबली
6.
जयपुर
जयपुर
चेन्नई
ठाणे
एर्नाकुलम
7.
लखनऊ
पटना
त्रिशूर
डोम्बीवली
पुणे
8.
हैदराबाद
हैदराबाद
कोझीकोड़
अहमदाबाद
शिमोगा
9.
इंदौर
कोलकाता
कोट्टयम
नासिक
हैदराबाद
10.
भोपाल
मछागन
बडहरवा
कोल्हापुर
मुम्बई
रैंक
अस्मिता मुंबई
एफएम गोल्ड दिल्ली
एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो
एआईआर कोडैकनाल
एफएम रेनबो दिल्ली
1.
पुणे
दिल्ली एनसीआर
एर्नाकुलम
चेन्नई
दिल्ली एनसीआर
2.
मुंबई
पुणे
कोच्चि
कोयंबटूर
पुणे
3.
ठाणे
मुम्बई
त्रिशूर
बेंगलुरू
पटना
4.
डोंबिवली
जयपुर
बेंगलुरू
सालेम
लखनऊ
5.
बेंगलुरू
लखनऊ
चेन्नई
इरोड
बेंगलुरू
6.
कल्याण
पटना
कोल्लम
एर्नाकुलम
मछागन
7.
नासिक
बेंगलुरू
त्रिवेंद्रम
मदुरै
जयपुर
8.
नागपुर
मछागन
कोझिकोड
त्रिरूपुर
कोलकाता
9.
कोल्हापुर
कोलकाता
कोट्टायम
त्रिची
अहमदाबाद
10.
अहमदाबाद
हैदराबाद
बड़हरवा
हैदराबाद
मुम्बई
****
एमजी/एएम/एसकेएस/जीआरएस