प्रधानमंत्री ने एक सींग वाले गैंडों के कल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए टीम असम की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक सींग वाले गैंडों के कल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए टीम असम की सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सींग वाला गैंडा भारत का गौरव है और इसके कल्याण के लिए सभी कदम उठाए जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा:

यह भी पढ़ें :   जब शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद कर रखी है, तब ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों को क्यों खोल रखा है? क्या ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण नहीं होता?

“टीम असम द्वारा सराहनीय प्रयास। एक सींग वाला गैंडा भारत का गौरव है और इसके कल्याण के लिए सभी कदम उठाए जायेंगे।”

Commendable effort by Team Assam. The One-Horned Rhino is India’s pride and all steps will be taken for its well-being. https://t.co/dyJniYW7yz

One-horned rhino is not only integral to our civilisation, but also a symbol of our prized heritage and identity.We are preserving 94 rhino horns for display at a museum to be set up at Kaziranga National Park. The use of rhinos’ horns for medicinal purposes is a myth. 2/2 pic.twitter.com/rr96fNQdXi

यह भी पढ़ें :   DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मार्च तक बढ़ाई

***

एमजी/एएम/आर/सीएस