रक्षा मंत्रालय ने 118 टैंक खरीदने के लिए दिया ऑर्डर, ₹7,523 करोड़ की आएगी लागत

रक्षा मंत्रालय ने 118 टैंक खरीदने के लिए दिया ऑर्डर, ₹7,523 करोड़ की आएगी लागत

सेना की लड़ाकू क्षमताओं में इजाफे के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने आज 7,523 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना की खातिर 118 मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की खरीद को लेकर एक करार को अंतिम रूप दिया. मंत्रालय ने अर्जुन एमके-1ए टैंकों के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री, अवडी, चेन्नई को यह ऑर्डर दिया है. यह एमबीटी एमके-1ए अर्जुन टैंक का नया संस्करण है, जिसमें 72 नयी विशेषताएं और एमके-1 संस्करण से अधिक स्वदेशी उपकरण हैं.

यह भी पढ़ें :   अमरीका के तीन राष्ट्रपतियों से एक समान तालमेल। क्या यह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि नहीं है?

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, रक्षा मंत्रालय ने 23 सितंबर को भारतीय थल सेना के लिए 118 मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एमके -1 ए की आपूर्ति के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री, अवडी, चेन्नई को एक ऑर्डर दिया. इसमें कहा गया है कि 7,523 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर से रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा तथा यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है.