केंद्र का बड़ा फैसला- दिव्यांग और असहाय लोगों को घर जाकर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

केंद्र का बड़ा फैसला- दिव्यांग और असहाय लोगों को घर जाकर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज पोस्ट कोविड स्वास्थ्य चुनौतियों पर गाइडलाइंस जारी की. इस गाइडलाइंस से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना मरीजों में वायरस संक्रमण से जुड़ी दिक्कतों के इलाज में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें :   इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव कल साइबर सिक्युरिटी ग्रैंड चैलेंज विजेताओं को सम्मानित करेंगे

मंडाविया ने कहा कि पोस्ट कोविड मॉड्यूल पूरे देश में डॉक्टरों, मेडिकल कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के इलाज में लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों में डर और उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने की जरूरत है.

सरकार ने कहा कि जो घर से बाहर नहीं टीका लगवाने जा सकते हैं, उनको घर पर सुपरवाइज करके टीका लगाने संबंधी गाइडलाइन जारी किया गया है. नीति आयोग सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि अशक्त लोगों और चल-फिर नहीं सकने वाले लोगों को हम कोरोना का टीका घर पर ही देंगे.