राहुल गांधी भी आज जाएंगे लखीमपुर, योगी सरकार से नहीं मिली है अनुमति

राहुल गांधी भी आज जाएंगे लखीमपुर, योगी सरकार से नहीं मिली है अनुमति

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी जाएंगे. राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन पायलट और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी होंगे. कुल 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के साथ रहेगा. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मांगी है. हालांकि मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी गई है. दरअसल, जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए जिले में धारा 144 लगाई है और किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं की एंट्री पर रोक लगाई है.

यह भी पढ़ें :   परिवहन विभाग के चार नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण सड़क दुर्घटनाएं रोकना हमारी मुख्य प्राथमिकता ः मुख्यमंत्री

केसी वेणुगोपाल ने यूपी के मुख्य सचिव को पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 6 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाएगा. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई राजनीतिक दलों और पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख दल तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अनुमति नहीं दी जा रही है. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी दौरा करने की अनुमति दी जाए. मगर योगी सरकार ने अनुमति नहीं दी है.