प्रधानमंत्री ने केवी सुब्रमण्यम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ के वी सुब्रमण्यम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सुब्रमण्यम ने घोषणा की है कि वह अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से हट रहे हैं।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:

यह भी पढ़ें :   इंडियन चेस्ट सोसाइटी ने सीएसआईआर-सीएमईआरआईद्वारा विकसित ऑक्सीजन संवर्धन तकनीक को ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ बताया

“के वी सुब्रमण्यम के साथ कार्य करना प्रसन्नता का विषय है। उनकी शैक्षणिक प्रतिभा, प्रमुख आर्थिक और नीतिगत मामलों पर अद्वितीय दृष्टिकोण और सुधारवादी उत्साहपूर्ण भावना उल्लेखनीय हैं। उनके भविष्यगत प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

Its been a delight to work with @SubramanianKri. His academic brilliance, unique perspectives on key economic as well as policy matters and reformist zeal are noteworthy. Wishing him the very best for his coming endeavours. https://t.co/jZjrqWaJU7

यह भी पढ़ें :   कृषि पर विश्व व्यापार संगठन समझौता विकासशील देशों के खिलाफ झुका है : श्री पीयूष गोयल

 

                                                                                          *****

एमजी/एएम/एसएस