प्रधानमंत्री ने सिंधुदुर्ग के चिपी हवाई अड्डे से मुंबई के बीच उड़ान सेवाओं के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सिंधुदुर्ग के चिपी हवाई अड्डे से मुंबई के बीच नई उड़ान सेवाओं से इस क्षेत्र में पर्यटन और संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट कहा:

“आज का दिन कोंकण क्षेत्र के प्रशंसनीय लोगों के लिए एक विशेष दिन है और निश्चित रूप से यह संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देगा।”

यह भी पढ़ें :   मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर ने रफ्तार पकड़ी, गुजरात के नवसारी में एक और 40 मीटर बॉक्स गर्डर की कास्टिंग शुरू हुई

Today is a special day for the wonderful people of the Konkan region and will surely give an impetus to connectivity and tourism. https://t.co/znchlIwH6V

****

एमजी/एएम/एसएस/एमबी