प्रधानमंत्री ने इफको के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह नकई जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इफको के अध्‍यक्ष सरदार बलविंदर सिंह नकई जी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“सरदार बलविंदर सिंह नकई जी कृषि और सहकारिता क्षेत्र में सबसे अनुभवी लोगों में से थे। उन्होंने किसानों को सशक्त बनाने के लिए पथप्रदर्शक का कार्य किया। उनका निधन दु:खद है। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना। ईश्‍वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक के कौशल और दृढ़ता की प्रशंसा की

Sardar Balvinder Singh Nakai Ji was a doyen of the agriculture and cooperatives sector. He made pioneering contributions towards empowering farmers. His passing away is saddening. Condolences to his family and well-wishers. May his soul rest in peace.

***

एमजी/एएम/केपी/एसएस