केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम

निम्‍नलिखित सूची योग्‍यताक्रम में उन उम्‍मीदवारों की है जिनकी अनुशंसा दिनांक 01.03.2020 को आयोजित केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के लिखित भाग तथा दिनांक 25.10.2021 से 28.10.2021 तक व्‍यक्‍तित्‍व परीक्षण के लिए हुए साक्षात्‍कार के परिणाम के आधार पर केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) के पद पर नियुक्ति करने हेतु की गई है ।

विभिन्‍न श्रेणियों के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है:

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताई

सामान्‍य

अ.जा.  

अ.ज.जा.

कुल

20

02

01

23

 

नियुक्तियां, अनिवार्य रूप से, परीक्षा की मौजूदा नियमावली तथा उपलब्‍ध रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार की जाएंगी। सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्‍या निम्‍नानुसार है:

 

सामान्‍य

अ.जा.  

अ.ज.जा.

कुल

20

02

01

23

 

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल के निकट एक “सुविधा केन्‍द्र” है। उम्‍मीदवार, अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच स्‍वयं आकर अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271/23381125 से प्राप्‍त कर सकते हैं। परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध रहेगा। आयोग की वेबसाइट पर अंक पत्र, परिणाम घोषित किए जाने की तारीख के लगभग पन्‍द्रह दिन बाद उपलब्‍ध होंगे।

यह भी पढ़ें :   कांग्रेस की रैली से पहले जयपुर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट।

 

परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें:

        

SNC/RR