सीसीआई ने एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा एक्साइड लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 100 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी (खरीदार) द्वारा एक्साइड लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड (लक्ष्य) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को स्वीकृति दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में पूर्ण चुकता पूंजी शेयरों का अधिग्रहण शामिल है, जो एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड से खरीदार द्वारा लक्ष्य का 100 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं। शेयर अधिग्रहण पूरा होने के बाद, एक्साइड लाइफ (जो एचडीएफसी लाइफ के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है) का एचडीएफसी लाइफ में विलय का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़ें :   श्री पीयूष गोयल ने कहा कि समस्त कपास उपादेयता श्रृंखला के सामूहिक प्रयासों से, दुनिया में बेहतर किस्म के कपास की आपूर्ति करने वाला भारत अकेला देश होगा

खरीदार भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के साथ पंजीकृत एक जीवन बीमा कंपनी है। यह भागीदारी, गैर भागीदारी और यूनिट लिंक्ड बीमा उत्पादों सहित व्यक्तिगत एवं समूह जीवन बीमा समाधानों की एक रेंज की पेशकश करती है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में सुरक्षा, पेंशन, बचत, निवेश और वार्षिकी जैसे विभिन्न जीवन बीमा और निवेश उत्पाद शामिल हैं। एचडीएफसी लाइफ की एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और एचडीएफसी इंटरनेशनल लाइफ एंड रि कंपनी लिमिटेड नाम की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।

यह भी पढ़ें :   प्रदूषण नियंत्रण पर सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य करें, प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें -मुख्य सचिव

लक्षित कंपनी इरडा में पंजीकृत जीवन बीमा कंपनी है। यह सुरक्षा योजनाओं (टर्म बीमा, बाल बीमा योजनाएं), बचत और निवेश योजनाएं (यूलिप सहित), सेवानिवृत्त और पेंशन योजनाएं सहित कई व्यक्तिगत और समूह जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश करती है। इसकी कोई सहायक कंपनी नहीं है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में जारी होगा।

****

एमजी/एएम/एमपी/डीए