भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 107.29 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 41,16,230  लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 107.29 करोड़ (1,07,29,66,315) के पार पहुंच गया। इसे 1,07,96,018 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,79,388

दूसरी खुराक

92,41,804

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,72,027

दूसरी खुराक

1,59,78,102

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

42,16,99,772

दूसरी खुराक

14,63,65,144

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,56,56,368

दूसरी खुराक

9,76,99,540

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

11,02,04,447

दूसरी खुराक

6,73,69,723

योग

1,07,29,66,315

 

पिछले 24 घंटों में 14,159 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,97,740 है।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की किस्त के संवितरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.22 प्रतिशत है।

लगातार 129 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 11,903 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

 

इस समय सक्रिय केसलोड 1,51,299 है, जो 252 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.44 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

यह भी पढ़ें :   यदि दिव्‍यांग प्रकृति से निस्‍वार्थ प्रेम कर सकते हैं, तो हम क्‍यों नहीं कर सकते?52वें इफ्फी में ‘तलेदंड’ के निर्देशक प्रवीण क्रुपाकर ने सवाल उठाया

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,68,514 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 61,12 करोड़ से अधिक (61,12,78,853) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 40 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.11 प्रतिशत है। वह भी पिछले 30 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 65 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

 

 

एमजी/एएम/एकेपी