कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 298वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 109.59 करोड़ (109,59,26,470) को पार कर गया है। आज शाम 7 बजे तक 48 लाख (48,39,670) से ज्यादा टीके की खुराक दी जा चुकी थी। देर रात तक दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक टीकाकरण आंकड़े में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का कुल कवरेज

एचसीडब्लू

पहली खुराक

10379815

दूसरी खुराक

9285790

एफएलडब्लू

पहली खुराक

18373144

यह भी पढ़ें :   रेलवे पार्किंग स्टैंड पर लूट, नो-पार्किंग वाहन चालको से वसूल रहे मनमाना किराया, डीआरएम से शिकायत -कोटा

दूसरी खुराक

16076318

उम्र समूह 18-44 साल

पहली खुराक

426953702

दूसरी खुराक

156964616

उम्र समूह 45-59 साल

पहली खुराक

176964374

दूसरी खुराक

100918605

60 साल से अधिक

पहली खुराक

110942524

दूसरी खुराक

69067582

लगाई गई पहली खुराक

743613559

लगाई गई दूसरी खुराक

352312911

कुल

1095926470

 

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि इस प्रकार है:

 

दिनांक: 9 नवंबर, 2021 (298वां दिन)

एचसीडब्लू

पहली खुराक

39

दूसरी खुराक

6913

एफएलडब्लू

पहली खुराक

141

दूसरी खुराक

यह भी पढ़ें :   राजीव गांधी जल संचय योजना के कार्य में तेजी लाएं अधिकारी -समीक्षा बैठक में वन-बल प्रमुख ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

17715

उम्र समूह 18-44 साल

पहली खुराक

989721

दूसरी खुराक

2430219

उम्र समूह 45-59 साल

पहली खुराक

229165

दूसरी खुराक

699107

60 साल से अधिक

पहली खुराक

126748

दूसरी खुराक

339902

लगाई गई कुल पहली खुराक

1345814

दी गई कुल दूसरी खुराक

3493856

कुल

4839670

देश में सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में जारी टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

एमजी/एएम/एएस