भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने अब तक का उच्चतम छमाही कर-उपरान्त लाभ दर्ज किया

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था ने आज पहली छमाही तथा वित्त वर्ष 2021-22 के मद्देनजर 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के अपने लेखा-परीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

कंपनी ने परिचालन से होने वाली कुल आय 684.80 करोड़ रुपये दर्ज की। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 के दूसरी तिमाही में 110.27 करोड़ रुपये का कर-उपरान्त लाभ अर्जित किया। कंपनी ने अब तक का  299.90 करोड़ रुपये का उच्चतम छमाही कर-उपरान्त लाभ दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें :   केंद्र सरकार पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क, जीआई सिस्टम के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध: श्री पीयूष गोयल

इरेडा के निदेशक-मंडल ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली और दूसरी तिमाही के लेखा-परीक्षित वित्तीय परिणामों एको क बैठक में मंजूर किया। यह बैठक आज बुलाई गई थी। बैठक में कंपनी के प्रदर्शन और वृद्धि की सराहना की गई।

वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि की तुलना में 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुये छमाही परिणामों के विशेष बिन्दु इस प्रकार हैं:

यह भी पढ़ें :   खादी और ग्रामोद्योग आयोग के प्रोजेक्ट बोल्ड को लेह में सेना का सहयोग प्राप्त हुआ

 

एमजी/एएम/एकेपी