प्रधानमंत्री ‘सिडनी संवाद’ में मुख्य भाषण देंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 18 नवंबर, 2021 को भारतीय समयानुसार प्रात: लगभग 9 बजे ‘सिडनी संवाद’ में मुख्य भाषण देंगे। प्रधानमंत्री भारत में ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ थीम पर अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे। उनके संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आरंभिक भाषण देंगे।

सिडनी संवाद 17 से 19 नवंबर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। यह ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की एक पहल है। ‘सिडनी संवाद’ दरअसल राजनेताओं, उद्योग हस्तियों और सरकारी प्रमुखों को व्‍यापक चर्चाएं करने, नए विचार सृजित करने और उभरती एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न अवसरों एवं चुनौतियों की सामान्य समझ विकसित करने की दिशा में काम करने के लिए एक मंच पर लाएगा। सिडनी संवाद में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे भी मुख्य भाषण देंगे।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति ने दशहरे की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी