उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी है। अपने संदेश का उन्होंने कहा –

“गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी अपने सदाचारी जीवन के माध्यम से सत्य, करुणा और नेकी की प्रतिमूर्ति थे। उनकी दिव्य शिक्षाएं हमें नेकी के मार्ग पर चलने तथा जाति, संप्रदाय या धर्म से हटकर सभी मनुष्यों के प्रति आदर भाव रखने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

यह भी पढ़ें :   PMJJBY के तहत 1 अप्रैल, 2020 से अभी तक 99 प्रतिशत की निस्तारण दर के साथ 2,403 करोड़ रुपये के 1.2 लाख दावों का भुगतान किया गया

गुरु नानक देव जी ने हमें नैतिकता के रास्ते पर चलना भी सिखाया। वे भारत के उदात्त आध्यात्मिक लोकाचार के एक यशस्वी प्रचारक थे जिन्होंने आम आदमी को आध्यात्मिकता से जोड़कर सही मायनों में धर्म को जन-जन तक पहुंचाया।

मैं कामना करता हूं कि उनका शाश्वत संदेश न्याय, करूणा और सौहार्द से परिपूर्ण समाज का निर्माण करने में हमारा मार्गदर्शन करता रहे।“

यह भी पढ़ें :   जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा कल से दो दिनों के असम दौरे पर रहेंगे

*****

एमजी/एएम/डीवी