केंद्रीय जहाजरानी मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुजरात में पीएम गति शक्ति पर जोनल सम्मेलन में भाग लिया

 

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग एवं आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुजरात के गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग राज्य मंत्री श्री श्रीपद येस्सो नाइक, मध्य प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और राजस्थान के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री भजन लाल जाटव की उपस्थिति में पश्चिमी क्षेत्र के लिए पीएम गति शक्ति पर जोनल सम्मेलन में भाग लिया। जोनल सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग मंत्रालय के तत्वाधान में दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट द्वारा किया गया था।

मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर राष्ट्रीय मास्टर प्लान ऐतिहासिक -पीएम गति शक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 अक्टूबर, 2021 को लांच किया गया था। पीएम गति शक्ति अनिवार्य रूप से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो 16 मंत्रालयों को एक साथ लाती है तथा अवसंरचना कनेक्टिविटी परियोजनाओं के समग्र योजना निर्माण तथा समन्वित कार्यान्वयन को संस्थागत बनाती है। यह कई अन्य योजनाओं के अतिरिक्त भारतमाला, सागरमाला और अंतर्देशीय जलमार्गों, सूखी/भूमि बंदरगाहों, उडान जैसी अवसंरचना स्कीमों को समावेशित करेगी। कनेक्टिविटी में सुधार लाने तथा भारतीय कंपनियों को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए टेक्सटाइल क्लस्टर, फार्मा क्लस्टर, रक्षा गलियारों, इलेक्ट्रोनिक पार्कों, औद्योगिक गलियारों, फिशिंग क्लस्टरों, एग्री जोन तथा अन्य आर्थिक हब को पीएम गति शक्ति के तहत शामिल किया जाएगा। यह राष्ट्रीय मास्टर प्लान मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी तथा लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की परिवहन के एक मोड से दूसरे मोड में आवाजाही के लिए समेकित और निर्बाधित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। यह अवसंरचना की अंतिम मील कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगी, यात्रा के समय में कमी लाएगी, लॉजिस्ट्क्सि लागतों को घटाएगी, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार लाएगी और स्थानीय वस्तुओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाएगी।

यह भी पढ़ें :   दूरसंचार सुधार पैकेज पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसकी चर्चा की कि किस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां भारत को एक नई पहचान दे रही हैं और देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक बनाने की दिशा में ले जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘ पीएम गति शक्ति केवल कनेक्टिविटी या समेकित प्रयास भर नहीं है, यह देश के सभी राज्यों को साथ लेते हुए भारत को सुदृढ़ बनाने के लिए एक विशाल कदम है। ‘ उन्होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में, नागरिक प्रत्येक दिन एक नए परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं और विकास को निकटता से देख रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ जोनल सम्मेलन में दिखाई गई प्रस्तुति को पूरी तरह अर्जित किया जाएगा, हमें इसे पंचायतों तक ले जाना है।  प्रगति को तभी गति मिलेगी जब प्रत्येक वर्ग शामिल होगा और यह केवल टीम इंडिया की भावना के साथ काम करने के द्वारा ही संभव है। ‘‘

यह भी पढ़ें :   वित्त मंत्री निर्मला श्रीमती सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में हुई जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की चौथी बैठक में भाग लिया

भारत सरकार, गुजरात सरकार तथा महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे अन्य पश्चिमी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उद्योग तथा शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया।

**************

एमजी/एएम/एसकेजे