पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 73,58,017 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 121.06 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,21,06,58,262 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,25,40,268 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।
आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:
स्वास्थ्य कर्मी
पहली खुराक
1,03,83,214
दूसरी खुराक
94,56,495
अग्रिम पंक्ति के कर्मी
पहली खुराक
1,83,77,861
दूसरी खुराक
1,64,25,235
18-44 वर्ष आयु वर्ग
पहली खुराक
45,23,76,181
दूसरी खुराक
21,14,88,084
45-59 वर्ष आयु वर्ग
पहली खुराक
18,32,04,822
दूसरी खुराक
11,69,47,688
60 वर्ष से अधिक
पहली खुराक
11,47,36,087
दूसरी खुराक
7,72,62,595
योग
1,21,06,58,262
पिछले 24 घंटों में 10,967 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,39,88,797 है।
परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.34 प्रतिशत है।
बीते लगातार 153 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।
पिछले 24 घंटों में कुल 8,318 नये मामले सामने आये।
सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,07,019 है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.31 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 9,69,354 जांच की गईं। भारत ने अब तक 63.82 करोड़ से अधिक (62,82,47,889) नमूनों की कोविड जांच की है।
एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.88 प्रतिशत है, जो पिछले 13 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे पर कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.86 प्रतिशत है। वह भी पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 89 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
*****
एमजी/एएम/एनके