कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 363वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 155.28 करोड़ (1,55,28,76,434) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 63 लाख (63,92,572) से ज्यादा टीके की खुराक दी गईं। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 33 लाख (33,12,573) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्ल्‍यू

पहली खुराक

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 टीकाकरण 220वां दिन

10389836

दूसरी खुराक

9767845

प्रीकॉशन डोज

1454856

एफएलडब्ल्‍यू

पहली खुराक

18388475

दूसरी खुराक

17027367

प्रीकॉशन डोज

1051368

15-18 साल उम्र समूह

पहली खुराक

31289109

18-44 साल उम्र समूह

पहली खुराक

521265380

दूसरी खुराक

362745795

45-59 साल उम्र समूह

पहली खुराक

196999872

दूसरी खुराक

159170000

60 साल से अधिक

पहली खुराक

122772535

दूसरी खुराक

99747647

प्रीकॉशन डोज

806349

कुल दी गई पहली खुराक

901105207

कुल दी गई दूसरी खुराक

648458654

प्रीकॉशन डोज

3312573

कुल

1552876434

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

दिनांक:13 जनवरी, 2022 (363वां दिन)

एचसीडब्ल्‍यू

पहली खुराक

171

दूसरी खुराक

4994

प्रीकॉशन डोज

यह भी पढ़ें :   नवम्बर माह का निःशुल्क गेहूं दिसम्बर में होगा वितरित

218261

एफएलडब्ल्‍यू

पहली खुराक

217

दूसरी खुराक

11289

प्रीकॉशन डोज

244060

15-18 साल उम्र समूह

पहली खुराक

1352997

18-44 साल उम्र समूह

पहली खुराक

1264836

दूसरी खुराक

2008842

45-59 साल उम्र समूह

पहली खुराक

156730

दूसरी खुराक

561656

60 साल से अधिक

पहली खुराक

92964

दूसरी खुराक

311304

प्रीकॉशन डोज

164251

कुल दी गई पहली खुराक

2867915

कुल दी गई दूसरी खुराक

2898085

प्रीकॉशन डोज

626572

कुल

6392572

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/आरके/एसएस