कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 371वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 161.05 करोड़ (1,61,05,63,199) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 58 लाख (58,37,209) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की निर्धारित श्रेणियों के लोगों को अब तक 74 लाख (74,27,700) से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्लू

पहली खुराक

10391425

दूसरी खुराक

9809373

प्रीकॉशन डोज

यह भी पढ़ें :   भारत में ऑटोमोबाइल तथा ऑटो कंपोनेंट के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन स्कीम के तहत कुल 115 कंपनियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए

2567725

एफएलडब्लू

पहली खुराक

18390369

दूसरी खुराक

17116717

प्रीकॉशन डोज

2463948

15-18 साल उम्र समूह

पहली खुराक

40475299

18-44 साल उम्र समूह

पहली खुराक

532394122

दूसरी खुराक

383629166

45-59 साल उम्र समूह

पहली खुराक

198758741

दूसरी खुराक

165163237

60 साल से अधिक

पहली खुराक

123861185

दूसरी खुराक

103145865

प्रीकॉशन डोज

2396027

कुल दी गई पहली खुराक

924271141

कुल दी गई दूसरी खुराक

678864358

प्रीकॉशन डोज

7427700

कुल

1610563199

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

दिनांक:21 जनवरी, 2022 (371वां दिन)

एचसीडब्लू

पहली खुराक

333

दूसरी खुराक

6589

प्रीकॉशन डोज

119783

एफएलडब्लू

पहली खुराक

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) – वित्तीय समावेशन का राष्ट्रीय मिशन, ने अपने सफल कार्यान्वयन के सात वर्ष पूरे किए

440

दूसरी खुराक

11896

प्रीकॉशन डोज

182293

15-18 साल उम्र समूह

पहली खुराक

820392

18-44 साल उम्र समूह

पहली खुराक

942224

दूसरी खुराक

2239848

45-59 साल उम्र समूह

पहली खुराक

145242

दूसरी खुराक

648208

60 साल से अधिक

पहली खुराक

97969

दूसरी खुराक

370601

प्रीकॉशन डोज

251391

कुल दी गई पहली खुराक

2006600

कुल दी गई दूसरी खुराक

3277142

प्रीकॉशन डोज

553467

कुल

5837209

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

 

****

एमजी/एएम/एजे