प्रधानमंत्री ने रविदास जयंती पर दिल्ली स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन किये

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्रृंखलाबद्ध ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए।

सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।”

“संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।”

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने भारत एनसीएपी (नई कार आकलन कार्यक्रम) शुरू करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के प्रारूप को मंजूरी दी

“दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में अत्यंत विशेष पल।”

रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/RbVj9wUB1k

संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। https://t.co/eH29NCJSJm

यह भी पढ़ें :   माह अक्टूबर-2021 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 379.85 रहा

Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg

****

 

 

एमजे/एएम/एकेपी