दिल्‍ली में सस्‍ता होगा घर खरीदना

दिल्‍ली में सस्‍ता होगा घर खरीदना, केजरीवाल सरकार ने सर्कल रेट 20% घटाया

केजरीवाल सरकार ने आज रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिए सभी इलाकों में सर्कल रेट 20 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से अब दिल्‍ली में घर खरीदना सस्‍ता हो जाएगा. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सर्कल रेट घटाने का फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें :   कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है

दिल्‍ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सभी तरह की कॉलोनियों और क्षेत्रों में रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिए सर्कल रेट में कटौती की घोषणा दिल्‍ली सरकार ने की है. यह कटौती 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी.