इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, कहा- एक कदम भारत बढ़ाए, 2 हम बढ़ाएंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज कश्मीर एकजुटता दिवस मनाते हुए आरोप लगाया कि भारत कश्मीरियों पर अत्याचार कर रहा है. इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान उपमहाद्वीप में हमेशा से ही शांति के लिए खड़ा रहा है लेकिन इसके लिए माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है. उन्होंने कहा कि अगर भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे के न्यायपूर्ण समाधान के लिए गंभीरता दिखाए तो हम शांति के लिए दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं.
इमरान खान ने कहा कि इलाके की स्थिरता के लिए पाकिस्तान की शांति की इच्छा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि यह एक देश के रूप में हमारी ताकत और आत्मविश्वास जो हम दो कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं ताकि कश्मीरी लोगों के वैधानिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया जा सके. इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा था कि रिश्तों को सामान्य बनाने और सार्थक बातचीत के लिए माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है.