BJP के नक्शेकदम पर कांग्रेस, अब बनाएगी सोशल मीडिया आर्मी, 5 लाख मेंबर्स की होंगे भर्ती

BJP के नक्शेकदम पर कांग्रेस, अब बनाएगी सोशल मीडिया आर्मी, 5 लाख मेंबर्स की होंगे भर्ती

सोशल मीडिया पर बीजेपी की बढ़त को देखते हुए कांग्रेस भी जल्द ही सोशल मीडिया वारियर्स की आर्मी उतार सकती है. सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की प्रॉपर आईटी सेल मौजूद है जो बीजेपी के लिए अलग-अलग मुद्दों पर काम करती है. लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कांग्रेस की उपस्थिति बीजेपी के मुकाबले कम ही है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार के दिन कांग्रेस पार्टी एक हेल्पलाइन नंबर और एक डेडिकेटेड सोशल मीडिया पेज लांच कर सकती है. जिससे 5 लाख सदस्यों को रिक्रूट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा 21 अगस्त को निम्बार्क पीठ के आचार्य श्याम शरण महाराज के आशीर्वाद से संपन्न होगी।

लगातार 2 लोकसभा चुनावों की हार के बाद कांग्रेस पार्टी, सोशल मीडिया के महत्त्व को समझ रही है जो लोगों के ओपिनियन बनाने में एक बड़ी भूमिका निभा रही है. पार्टी के पास जल्द ही 5 लाख मेंबर होंगे जो देश के कोने-कोने में पार्टी का मैसेज पहुंचाने का काम करेंगे. इस काम को जमीन पर उतारने के लिए पार्टी जल्द ही 50 हजार पदाधिकारियों को रिक्रूट करेगी, जिनकी मदद के लिए बाकी 4.5 लाख सोशल मीडिया वारियर्स होंगे.

यह भी पढ़ें :   एएसयू निर्माताओं को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तीव्र, पेपरलेस और अधिक पारदर्शी हो गई है

खबर के अनुसार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया पेज लॉन्च किया जाएगा जिस पर सोशल मीडिया के लिए काम करने के इच्छुक लोगों का डेटा इकठ्ठा किया जाएगा. पार्टी की सोशल मीडिया टीम में काम करने वाले पदाधिकारी ने बताया कि एक बार सावधानीपूर्वक स्क्रूटनी के बाद उन लोगों के इंटरव्यू लिए जाएंगे और बाद में ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ताकि उस उद्देश्य को पूरा किया जा सके.