PM मोदी का फोटो लगाकर वोट लिया फिर सत्ता के लिए सिद्धांतों को तोड़ा

HM अमित शाह का शिवसेना पर वार, कहा- PM मोदी का फोटो लगाकर वोट लिया फिर सत्ता के लिए सिद्धांतों को तोड़ा

शिवसेना के गढ़ कोकण पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की महाविकास आघाडी की सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए जनता के जनादेश का अनादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सत्ता की लालसा में अपवित्र गठबंधन किया. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज की शिवसेना की राह चलते तो शायद शिवसेना का अस्तित्व ही नहीं बचता . महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पूर्व सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें :   दिल्ली की सीमाओं पर अब किसानों का नहीं मोदी विरोधियों का जमावड़ा है।

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सिद्धांतों के लिए राजनीति करने वाली पार्टी है न कि राजनीति के लिए सिद्धांतों को तोड़ने वाली पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, शिवसेना को सीएम पद देने को लेकर कोई वादा नहीं किया गया था. मैं बंद कमरे में चर्चा करने वालों में से नहीं हूं. जो करता हूं डंके की चोट पर और खुले तौर पर करता हूं. हमारी सरकार आने के पहले हमने जनता से वादा किया था कि 370 की कलम को सत्ता में आने के बाद उखाड़ फेकेंगे जो हमने कर दिखाया. 500 साल से जिस राम मंदिर को लेकर हिंदू इंतजार कर रहा था उसका इंतजार भी अगले 2 सालों में खत्म हो जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि शिवसेना ने विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का पोस्टर लगाकर लोगों के वोट लिए और बाद में सीएम पद की लालसा में बाला साहब के सिद्धांतों को तापी नदी में उद्धव ठाकरे ने बहा दिया. केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि बिहार चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से ज्यादा बीजेपी की सीटें आईं लेकिन पीएम मोदी ने जो वादा किया था उसे निभाया और कम सीटें होने के बाद भी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया है.

यह भी पढ़ें :   भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी कई बार उद्धव ठाकरे और मैं एक मंच पर थे और बीजेपी ने कई बार इस बात का जिक्र भी किया कि सरकार आई तो फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे लेकिन उस वक्त उद्धव ठाकरे ने इसका विरोध नहीं किया.