🌄 समाचार सुप्रभात🗞
08 फरवरी, 2021 सोमवार
➖➖➖
❇️मुख्य समाचार
■ उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण हिमस्खलन और भीषण बाढ़, राहत और बचाव कार्य जोरों पर
(विस्तृत समाचार आप इस न्यूज बुलेटिन के अंत मे पढ़ सकते हैं)
■ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने उत्तराखंड को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने हालात की समीक्षा की
■ प्रधानमंत्री ने कहा–भाजपा अगर पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो लोग वास्तविक बदलाव देख पाएंगे
■ केंद्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 16 हजार करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया
■ चेन्नई क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 257 रन बनाये
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ NCMC ने कल उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की
■ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा–केंद्र सरकार किसानों और उनके मुद्दों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील
■ कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 58 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं
■ इस साल का केन्द्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत के वैश्विक दृष्टिकोण का व्यवस्थित दस्तावेज—प्रकाश जावड़ेकर
■ राज्यसभा की पहली छह बैठकों में उत्पादकता 82.10 प्रतिशत रही
🌎अंतरराष्ट्रीय
■ म्यामां में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन-प्रदर्शनकारी आंग सान सू की सहित सत्ता से बेदखल किये गए राष्ट्रपति विन मिन्त और अन्य राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई के साथ ही देश में फिर से लोकतंत्र बहाल करने मांग भी कर रहे थे
■ बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान कल ढाका में शुरू हुआ
■ श्रीलंका में चीन के बुनियादी ढांचे को उस समय झटका लगा, जब वहां के इंजन चालकों की यूनियन एलईओयू के सचिव इंडिका डोडांगोडा ने चीन में बने डिब्बों वाली रेलगाडियों के परिचालन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
■ सौजन्य:शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी
🇭🇰राज्य समाचार
■ उत्तर प्रदेश में शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट कल संपन्न
■ मणिपुर में पिछले 24 घंटों में सशस्त्र पुलिस बल के तीन कर्मियों सहित नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
■ केंद्रीय बजट गांव और किसान पर केंद्रित है: थावरचंद गहलोत
■ महाराष्ट्र में सत्ता में साझेदार तीन पार्टियां अलग-अलग दिशा में जा रही–अमित शाह
■ बंगाल में 4700 करोड़ की परियोजनाएं शुरू होंगी: प्रधानमंत्री
☂️ मौसम
■ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्का कोहरा छाया रह सकता है। तापमान 9 और 23℃ के बीच रहने के आसार हैं।
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
समाचार विस्तार…
उत्तराखंड के चमोली जिले में राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं। कल सुबह चमोली में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा में अचानक आई भीषण बाढ़ से तपोवन क्षेत्र के रैणी गांव के पास ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून का कहना है कि रैणी, बिराजी, अलकापुरी और चचीनाका गांवों से सात शव निकाल लिए गए हैं। लापता एक सौ पचास लोगों में से अब तक 12 लोगों को बचा लिया गया है।
भूस्खलन के कारण आई बाढ़ से नदी किनारे स्थित घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एनटीपीसी के कार्यालय परिसर और आवासीय क्षेत्रों के सहित पांच पुलों को नुकसान पहुंचा है। अलकनंदा नदी का जलस्तर स्थिर है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल राज्य आपदा मोचन बल सशस्त्र सीमा बल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल – आईटीबीपी और रक्षाकर्मी बचाव और राहत अभियानों में सक्रियता से जुटे हैं। वायुसेना ने भी बचाव अभियानों में अपने चॉपर लगाए हैं। बचाव और राहत कार्य के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि दो सौ जवान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। तपोवन क्षेत्र में सेना की चार टुकडियां, दो चिकित्सा दल और एक इंजीनियरिंग कार्यबल तैनात किए गए हैं। हालांकि इस प्राकृतिक आपदा का कोई असर ऋषिकेश और हरिद्वार में नहीं देखा गया है, लेकिन दोनों शहरों में सतर्कता बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तपोवन में रैणी गांव के पास जाकर हालात का जायजा लिया। संवाददाताओं से बातचीत में श्री रावत ने कहा कि नदी का जलस्तर कम हुआ है। केंद्र सरकार लगातार उनसे संपर्क में है और राहत कार्यों में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि आईटीबीपी, सेना, राज्य आपदा मोचन बल और राज्य पुलिस की सभी टीमें रात भर काम करेंगी, ताकि प्रत्येक लापता व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी में मारे गए लोगों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है। पचास-पचास हजार रुपये घायलों को दिए जाएंगे।
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे