FASTag की अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन-केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने किया साफ़, FASTag की अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन

देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य होने जा रहा है. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि सरकार अब फास्टटैग की डेडलाइन बढ़ाने वाली नहीं है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपने वाहनों पर फास्टैग नहीं लगाया है, वे जल्द से जल्द अपने वाहनों पर फास्टैग लगा ले नहीं तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किल बढ़ने वाली है.

यह भी पढ़ें :   श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने उत्तराखंड में दून ड्रोन मेले का शुभारंभ किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, अभी तक टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य नहीं है. अब 15 फरवरी के बाद से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. ऐसे में यदि कुछ लोग सोच रहे है कि सरकार एक बार फिर फास्टैग की आखिरी तारीख को बढ़ा देगी तो जान लें कि सरकार अब फास्टैग की डेडलाइन को नहीं बढ़ा रही है.

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय के अनुसार सरकार की फास्टैग से प्रति महीने 2,088.26 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. वहीं सरकार टोल प्लाजा पर लेनदेन काे स्पष्ट करने के लिए पूरे देश में 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य करने जा रही है. आपको बता दें इससे पहले फास्टैग की डेडलाइन 1 जनवरी 2021 थी. जिसे सरकार ने बढ़ा कर 15 फरवरी तक कर दिया था. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि, अब फास्टैग की डेडलाइन को बढ़ाया नही जाएगा.