लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली की सीमाओं से अतिरिक्त पुलिस बल हटाए गए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. खबर है कि सिद्धू को स्पेशल सेल ने पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने सिद्धू की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
वही किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को सोमवार को हटा लिया गया. पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन और लाइसेंसिंग) मुक्तेश चंदर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मी अपने निर्धारित जिले या इकाइयों में आज लौट जाएंगे. किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को कई सीमा बिंदुओं पर तैनात किया गया था.