CBSE का स्कूलों को निर्देश

CBSE का स्कूलों को निर्देश- नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उसके अंतर्गत आने वाले स्कूलों को कोरोना के मद्देनजर छात्रों की पढ़ाई के नुकसान का पता लगाने और उसके निराकरण के कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से करने की भी सिफारिश की.

यह भी पढ़ें :   भंवरी देवी कांड : सुप्रीम कोर्ट ने दी परसराम विश्नोई को जमानत

बोर्ड ने कहा कि इसके बाद ही कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएं और इस दौरान कोरोना बचाव नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में यह बातें कहीं.