पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 के दिन 44 वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। और पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 44 वीर जवान शहीद हो गए थे ।
ये आतंकी हमला देश की आत्मा को झकझोर देने वाला था , कुछ वीर जवानों के शव तक टुकड़ो में मिले थे।
आइये इस दिवस को शहीद दिवस के रूप मे मनाएं। उन्हें याद करें ,जो कभी लौट के घर न आ सके।
बेशक वो शहीद अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनको आज के दिन याद रख के उनके बलिदान को हम सम्मान दे सकते हैं।
निवेदन है़,आपसे
अपने फौजी भाइयो का बलिदान दिवस मनाएं ,और उनको श्रद्धांजलि दे।