मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को ईडी ने दूसरी बार भेजा समन
रणबीर कपूर और करीना कपूर खान के कजिन अरमान जैन टॉप सिक्योरिटी ग्रुप के 175 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. विहाग सार्निक से उनके कथित संबंधों की वजह से उनका नाम इस केस में बार-बार सामने आ रहा है. ताजा खबरों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने अरमान को दूसरी बार समन किया है. इससे पहले 11 फरवरी को भी अरमान को ईडी ने समन किया था, लेकिन वह निजी कारणों का हवाला देकर ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे.
ANI के मुताबिक, अरमान जैन को कल ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने अरमान के घर पर छापेमारी भी की थी. जब अरमान के मामा राजीव कपूर का निधन हुआ था, तब ईडी ने यह छापेमारी की थी. जांच के दौरान ईडी को निजी फर्म से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अरमान जैन के लिंक के कुछ सबूत मिले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने कुछ घंटों तक घर में तलाशी ली थी और छापा खत्म होने के बाद अरमान जैन को अपने मामा यानि राजीव कपूर के अंतिम संस्कार के लिए जाने की अनुमति दी थी. इस केस के और डिटेल आना अभी बाकी है.