किसानों ने कई जगह रोकी ट्रेन, रेलवे का बयान- आंदोलन का कोई खास असर नहीं

किसानों ने कई जगह रोकी ट्रेन, रेलवे का बयान- आंदोलन का कोई खास असर नहीं

केन्द्र के 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में रेल रोको प्रदर्शन के तहत पंजाब और हरियाणा में आज किसान कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों के पास एकत्र हो गए. एहतियात के तौर पर अधिकारी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक रहे हैं. किसान आंदोलन के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के लिए दबाव बनाने को लेकर आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको का आह्वान किया गया. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सरकारी रेलवे पुलिस तथा राज्य पुलिस बल के कर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें :   विनिमय दर अधिसूचना संख्या 04/2022- सीमा शुल्क (एन.टी.)

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोकने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को रेल रोको आह्वान के कारण परेशानी न उठानी पड़े. अधिकारियों ने बताया कि किसानों के रेल रोको आह्वान के कारण ट्रेनें देरी से चल सकती हैं. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेन सेवा पुन:बहाल की जाएगी.

किलोमीटर दूर शाहपुर गांव में पटरियों के पास एकत्र हुए. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच अंबाला कैंट स्टेशन से होकर चार ट्रेनें गुजरने वाली हैं. अंबाला से भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाब सिंह मानकपुर ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होंगे.

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री ने की बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा त्यौहारी सीजन में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखें -मुख्यमंत्री

रेलवे ने किसानों के रेल रोको आंदोलन के बड़े असर ने इनकार किया है. आशंका थी कि इसका सबसे ज़्यादा असर उत्तर रेलवे के एरिया में होगा, जिसमें पंजाब, हरियाणा जैसे राज्य भी शामिल हैं. लेकिन उत्तर रेलवे ने कहा है कि उसकी महज़ 20 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक ये संख्या बहुत छोटी है जबकि उत्तर रेलवे 5 राज्यों में फैला हुआ है. प्रभावित सभी ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों से बचाने के लिए बड़े स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है जहां खान-पान और बाक़ी सुविधाएं मौजूद हैं.

उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद एक्सप्रेस पर रोक दिया गया है. क्योंकि मोदीनगर के पास किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया हुआ है.