नेपाल ऑयल निगम ने जारी की गाइडलाइंस- भारतीय गाड़ियों में न भरें 100 लीटर से ज्यादा डीजल

नेपाल ऑयल निगम ने जारी की गाइडलाइंस- भारतीय गाड़ियों में न भरें 100 लीटर से ज्यादा डीजल

नेपाल में भारत से सस्ता पेट्रोल और डीजल होने की वजह से नेपाल से ईंधन भारत लाने की ख़बरों को देखते हुए नेपाल ऑयल निगम ने सीमावर्ती ज़िलों के पेट्रोल पंपों को दिशानिर्देश जारी किया है. इस दिशानिर्देश में आठवें नंबर पर कहा गया है कि भारतीय गाड़ियों में 100 लीटर से ज़्यादा डीज़ल नहीं डालना है. इसके अलावा गैलन या कंटेनर में डीजल/पेट्रोल देने पर भी रोक लगाई गई है.

यह भी पढ़ें :   भारतीय किसान संघ का बयान- हम नहीं करेंगे 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम का समर्थन

दिशानिर्देश में कहा गया है कि हर सीमावर्ती ज़िले के कम से कम 5 पेट्रोल पम्प की रोज़ाना जांच हो और वहां देखा जाए कि ईंधन की कालाबाज़ारी तो नहीं हो रही है. भारत की तरफ जाने वाली गाड़ियों की जांच की भी बात इसमें लिखी गई है.

बता दें कोरोना की वजह से भारत नेपाल सीमा पर गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित है. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ट्रकों को वैध कागज़ात के साथ सीमा के इस पर से उस पार जाने दिया जा रहा है.