पंचायत समिति किशनगढ़ की गणन टेबलों में परिवर्तन
अजमेर, 5 दिसम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 में पंचायत समिति किशनगढ़ की जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना के लिए निर्धारित गणन टेबलों की संख्या में परिवर्तन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि किशनगढ़ पंचायत समिति के जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना अब 9 के स्थान पर 10 गणन टेबलों पर की जाएगी। पंचायत समिति किशनगढ़ के सदस्यों के मतों की मतगणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर ईएल-07 में होगी। यहां अब 10 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल संख्या एक पर एक व 2, टेबल संख्या 2 पर 4 व 5, टेबल संख्या 3 पर 6 व 7, टेबल संख्या 4 पर 3 व 8, टेबल संख्या 5 पर 9 व 14, टेबल संख्या 6 पर 10 व 19, टेबल संख्या 7 पर 13 व 17, टेबल संख्या 8 पर 11 व 12, टेबल संख्या 9 पर 15 व 16 (आंशिक) तथा टेबल संख्या 10 पर पंचायत समीति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 (आंशिक) व 18 की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए किशनगढ़ पंचायत समिति की गणना इलेक्ट्रोनिक ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर ईएल-07 में दोपहर 12.30 बजे होगी। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 24 की टेबल संख्या एक व 2 पर, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 की टेबल संख्या 5. 6 व 7 पर, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 की टेबल संख्या 7, 8, 9 व 10, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 27 की टेबल संख्या 2, 3 व 4 पर, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 की टेबल संख्या 10 पर मतगणना की जाएगी।