भारत में कोरोना का कहर: अब तक का टूटा सारा रिकॉड, पिछले 24 घंटे में आएं 3 लाख के करीब नए मामले, 2023 की मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. पिछले 3 दिनों से देश में लगातार 2.5 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई। 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/GiW4VB1JFD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2021