गुजरात के बंदरगाह से 3 हजार किलो हेरोइन जब्ती के बाद 3 देशों के 8 लोग गिरफ्तार, 7 शहरों में तलाशी
कच्छ। गुजरात में कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर से पिछले दिनों जब्त की गई 3 हजार किलो हेरोइन के की मामले की जांच-पड़ताल व आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इस मामले में भारत, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान तक के लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दरअसल, आंध्र के कंटेनर्स में समुद्र के रास्ते भारी मात्रा में हेरोइन को अफगानिस्तान से इंपोर्ट कर गुजरात लाया गया था। तस्कर इसे अफगानिस्तान के कंधार में स्थित एक फर्म से लाए और टेलकम पाउडर बताकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए। डीआरआई, कस्टम डिपार्टमेंट एवं अन्य जांच एजेंसियों के मुताबिक, जहां से हजारों किलो हेरोइन लाई गई, उस अफगानिस्तानी फर्म की पहचान ‘हसन हुसैन लिमिटेड’ के रूप में की गई है। इस प्रकरण में कौन-कौन शामिल हैं ये जांच अभी चल रही है।